नई दिल्ली 18 नवंबर (मनप्रीत सिंह खालसा):-ग्रह मंत्रालय ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर दिल्ली में कोविड-19 के बढते मामलों को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ठोस कदम उठा रही है।
गृह मंत्रालय ने बताया है कि विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों के इस्तेमाल और नमूनों की जांच की सुविधााओं की समीक्षा के लिए बहु-उद्देशीय दल अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं इसके साथ ही दिल्ली में घर-घर जाकर सर्वेक्षण की योजना का कार्य प्रगति पर है और इस सप्ताह के अंत से इस कार्य के शुरू किये जाने की संभावना है। उम्मीद है कि इस महीने की 25 तारीख तक यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और दिल्ली सरकार इस महीने के अंत तक आर टी पी सी आर जांच की क्षमता 60 हजार तक बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं।
मंत्रालय ने यह भी बताया है कि जांच की क्षमता प्रतिदिन दस हजार से अधिक बढा दी गई है। इस दिशा में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स सहित पांच आर टी पी सी आर प्रयोगशालाएं दिन-रात काम कर रही हैं।
कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए आई सी एम आर दस मोबाइल टेस्टिंग प्रयोगशालाएं लगा रही है जिनमें चरणबद्ध ढंग से 20 हजार नमूनों की जांच की जा सकेगी जिसमे निजी सेक्टर की प्रयोगशालाओं के साजो-सामान के साथ साथ उनके कर्मियों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है।
भारतीय रेलवे शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर आठ सौ बिस्तरों वाले कोच उपलब्ध करा रहा है जिनमें सी ए पी एफ की ओर से डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ आइसोलेशन की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है जिसके लिए केन्द्र सरकार के अन्य विभाग भी इस कार्य में योगदान कर रहे हैं।
गृहमंत्री ने 15 नवम्बर को दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर बैठक की थी और सभी संबंधित एजेन्सियों को निर्देश दिया था कि वे राजधानी में बढ़ते मामलों से निपटने के लिए प्रभावशाली कदम उठायें।