पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ते 12वीं श्रेणी की विद्यार्थियों को 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मौके पर स्मार्टफोन बांटने का फैसला किया गया है। इस संबंधी सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की तरफ से पंजाब राज के सभी डिप्टी कमीशनरों को जारी पत्र में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से 12वीं कक्षा में पढ़तीं सरकारी स्कूलों की छात्रों को स्मार्टफोन देने का फ़ैसला किया गया है। इस सम्बन्धित डिप्टी कमीशनरों को कोविड -19 संबंधी जारी दिशा -निर्देशों की पालना करते हुए अपने दफ़्तर में या किसी ओर जगह पर एक छोटा सा समागम करवाने के लिए कहा गया है, जबकि ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी) को इस संबंधी डिप्टी कमीशनरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा विचार -अदला बदली कर समागम की जुगतबंदी तैयार करने और स्मार्टफोन लेने वाली विद्यार्थियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है।
ज़िक्रयोग्य है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के आठवीं, दसवीं और बारहवीं के नतीजे बेहतरीन आए थे। आज के कोरोना जैसे समय दौरान भी ऑनलाइन विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसके लिए यह मोबाइल फ़ोन बहुत सहायक सिद्ध होंगे।
किस जिले में कितने smartphone:
अमृतसर –13471, बरनाला –3792, बठिंडा – 8955, फरीदकोट – 3812, फ़तहगढ़ साहब – 3991, फाजिल्का – 8663, फ़िरोज़पुर – 5168, गुरदासपुर – 12703, होशियारपुर – 10584, जालंधर – 11894, कपूरथला – 4306, लुधियाना – 16682, मानसा – 6227, मोगा – 6348, श्री मुक्तसर साहब – 6175, पटियाला – 13926, पठानकोट – 5283, रूपनगर – 4721, संगरूर – 11179, ऐस्स. ए. ऐस्स. नगर – 5686, ऐस्स. बी. ऐस्स. नगर -3762 और तरनतारन – 6417