चंडीगढ़(PMN): पंजाब के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को लंच के लिए बुलाया है। इस संबंधी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। लंच के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करने की उम्मीद है।
साल 2019 लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला ऐसा अवसर है जब दोनों नेता एक साथ बैठेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धू के साथ अपने रिश्ते को सुधार सकते हैं। इसके संकेत मुख्यमंत्री ने 19 अक्टूबर 2020 को हुए पंजाब विधानसभा के सत्र से ही देने शुरू कर दिए थे। कृषि बिलों को लेकर बुलाए गए इस सत्र में सिद्धू पहले ऐसे कांग्रेस नेता थे, जिन्हें मुख्यमंत्री के बाद पंजाब विधानसभा में बोलने का मौका दिया गया था।