चंडीगढ़ (PMN): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज 160 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब के प्रमुख सचिव हुस्न लाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की घर-घर रोजग़ार योजना के अंतर्गत आज 160 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इसमें 102 रेडीओग्राफर, 52 ओटी असिस्टेंट और 6 ईसीजी टेक्नीशियन शामिल हैं। विभाग अधीन सभी नियुक्तियाँ मेरिट के आधार पर पारदर्शी ढंग के साथ की जा रही हैं।
बलबीर सिंह सिद्धू ने स्वस्थ्य विभाग द्वारा नए नियुक्त किए गए स्टाफ और उनके पारिवारिक सदस्यों को बधाई दी और उनको इमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जि़म्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रणाली की शाख़ा में सुधार लाया जायेगा और लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और शानदार सेवाएं निभाने वाले स्टाफ को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के दौरान स्वस्थ्य विभाग के स्टाफ ने पूरी जि़म्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाई है और शानदार प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।