बठिंडा | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बठिंडा से हरकमल राणू को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हरकमल रानू सिद्धू मूसे वाला पर फायरिंग करने वाले 8 शूटरों में से एक था। इसके अलावा पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और कई संदिग्धों को भी राउंडअप किया है।
वहीं, लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में पता चला है कि उसके भाई ने देश छोड़ दिया है और उसका भतीजा भी फरार है ,जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार सिद्धू मूसे वाला की हत्या करने के लिए जरूरी सामान लोरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने उपलब्ध कराया था।