नई दिल्ली | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हरियाणा से दो बदमाश गिरफ्तार किए हैं। इनके कनेक्शन सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी से हैं। आरोपियों की पहचान पवन बिश्नोई और खान के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मोगा में हत्या का केस भी दर्ज है। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से लाकर पूछताछ भी पूरी कर ली है। इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कई बड़े खुलासे भी किए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई ने कबूला है कि सिद्धू की हत्या उनकी गैंग के मेंबर ने ही करवाई है। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि कॉलेज के वक्त से विक्की मिड्डूखेड़ा उसका बड़ा भाई था। उसकी हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू की हत्या करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बार यह काम उसका नहीं है क्योंकि जेल में उसका फोन लगातार बंद था। इसके साथ ही साफ हो गया है कि कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ और उसकी गैंग को जेल से बाहर ऑपरेट कर रहा सचिन बिश्नोई भी सिद्दू मूसे वाला की हत्या में शामिल था।