मोहाली | मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर में हुए धमाके में एक नया मोड़ सामने आया है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने इस मामले में मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला के करीबी जगदीप कंग को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल ने जगदीप को कोर्ट में पेश कर 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि जगदीप को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, उन्होंने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। जगदीप का शनिवार सुबह सिविल अस्पताल फेज 6 मोहाली में मेडिकल करवाया गया।