अमृतसर(PMN): बीबी जागीर कौर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष चुन लिया गया है। उनके नाम का ऐलान आज इजलास में हुआ। बीबी जागीर कौर इससे पहले दो बार 1999 से 2000 और 2004 से 2005 तक पहले भी एसजीपीसी की प्रधान रह चुकी हैं। आज चुनाव के दौरान बैलेट पेपरों से वोटिंग हुई। विपक्ष की तरफ से मिट्ठू सिंह काहन का नाम प्रस्तावित किया गया था। तेजा सिंह समुद्री हाल में हुए वोटिंग इजलास के दौरान एसजीपीसी की तरफ से बीबी जागीर कौर का नाम पेश किया गया। बीबी जागीर कौर और मिट्ठू सिंह काहन दोनों में से किसी एक के नाम पर सहमति न बनने पर वोटिंग हुई। ढाई बजे के बाद वोटिंग हुई जिसमें बीबी जागीर कौर को प्रधान घोषित कर दिया गया। पंजाब के पूर्व मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल की तरफ से इजलास में शामिल हुए।