चंडीगढ़(PMN): भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में बहुमत से दर्ज की गई जीत की ख़ुशी में संगठन महामंत्री दिनेश कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा मुख्यालय, चंडीगढ़ में जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव डा. सुभाष शर्मा भी इस जश्न में शामिल हुए। इस अवसर पर दिनेश कुमार व सुभाष शर्मा ने उपस्थित कार्यकत्र्ताओं को बधाई दी और लड्डू बांटें।
कार्यकत्र्ताओं की खुशी में शामिल होते हुए संगठन महामंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि दिवाली से पहले पार्टी को चौतरफा जीत का तोहफा मिला है और यह जीत कार्यकत्र्ताओं व जनता की जीत है। इससे साबित होता है कि केंद्र की मोदी सरकार की जान-हितैषी नीतियों से देश की जनता सहमत है और वो मोदी सरकार को राज्यों की सत्ता भी सौंपना चाहती है। इसने प्रदेश के कार्यकत्र्ताओं में जोश व उत्साह पैदा किया है। दिनेश कुमार ने कहाकि बिहार में जहाँ पार्टी को जहाँ प्रचंड समर्थन मिला है वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में स्थिर सरकार का मार्ग प्रशस्त हुआ है।