बठिंडा। बठिंडा के सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के स्टाफ ने मरीजों को एचआइवी संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ा दिया। इस मामले मेंं थाना कोतवाली की पुलिस ने सिविल अस्पताल के दो मेडिकल लैब टेक्नीशियन (एमएलटी) पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान एमएलटी गुरप्रीत सिंह व गुरभेज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई विजिलेंस विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना कोतवाली पुलिस में विजिलेंस विभाग पंजाब के संयुक्त डायरेक्टर आकाशदीप सिंह ने भेजी रिपोर्ट में बताया कि सात नवंबर 2020 को एक मरीज ने बठिंडा सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से खून लिया था। खून मरीज को चढ़ाने से पहले ब्लड बैंक के एमएलटी गुरप्रीत सिंह व गुरभेज सिंह ने इसकी जांच नहीं की।
बाद में पता चला कि मरीज को चढ़ाया खून एचआइवी पाजिटिव व्यक्ति का था। इसके चलते मरीज भी एचआइवी पाजिटिव हो गया। विजिलेंस विभाग ने जांच के बाद उक्त दोनों एमएलटी के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की।