बठिंडा (PMN): कमला नेहरू कालोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों का गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का पता उस समय चला जब सोमवार सुबह दूध वाला घर में दूध देने करने आया। उसके बार-बार घर की घंटी बजाने पर भी कोई दूध लेने नहीं आया तो उसने घर के भीतर झांककर देखा तो घर के ड्राइंग रूम में परिवार के तीनों लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं। घटना की सूचना उसने पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मृतक के साले को जानकारी दी। मृतकों की पहचान चरणजीत सिंह खोखर, उनकी पत्नी जसविंदर कौर और बेटी सिमरन उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी जसपाल सिंह, थाना कैंट के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया और तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं देर शाम इस घटना ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आत्महत्या कर ली। सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में युवकरण सिंह ने बताया कि उसका दो साल से सिमरन उर्फ गुड्डू के साथ प्रेम प्रसंग था। इस दौरान उसे पता चल कि युवती के किसी और के साथ भी संबंध थे जिसके चलते उसने गुड्डू के साथ बात करना बंद कर दिया। इसके कुछ समय बाद गुड्डू की ओर से उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा और ऐसा नहीं करने पर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। युवक ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी गुड्डू के परिवार को थी और उसके माता-पिता ने भी कई बार उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। उसने कहा कि युवती के पास उसके साथ बिताए कुछ निजी पलों की फोटो थी जिसके सहारे वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी।
युवक ने बताया कि सिमरन उर्फ गुड्डू की ओर से लगातार उसे ब्लैकमेल करने के संबंध में कई बार उसने अपने दोस्तों को भी बताया था परंतु वह अपने परिवार की बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं दे रहा था। वीडियो में युवकरण सिंह ने बताया कि गुड्डू व उसके परिवार की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। इसके लिए उसने अपने बुआ के बेटे की पिस्तौल का इस्तेमाल किया। उसने कहा कि उसकी बुआ का बेटा दिल्ली गया हुआ था और बुआ भी दवा लेने बाहर गई हुई थी। इस दौरान उसने उनके घर से लॉकर से उसकी पिस्तौल निकाली। गुड्डू के परिवार से मिलने के लिए वह बठिंडा आया और इस दौरान उनकी ओर से फिर शादी नहीं करने पर बलात्कार का केस दर्ज करवाने की धमकी से परेशान होकर उसने तीनों को गोली मार दी।