बठिंडा (PMN): बठिंडा के रामपुरा फूल क्षेत्र के कस्बा भगता भाई का में बाइक सवार दो युवकों ने डेरा प्रेमी मनोहर लाल की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में एक गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार शाम को घटना के कुछ घंटे बाद गैंगस्टर सुखा गिल लम्मे ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।
पोस्ट में लिखा कि उनके ग्रुप को ऐसे काम के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। उन्होंने डेरा प्रेमी की हत्या किसी के कहने पर नहीं की, जो उन्हें ठीक लगा वो किया और आगे भी कुछ लोगों के नंबर लगने है, वो भी लगाएंगे। पोस्ट के अंत में लिखा कि सुखा भाई ने अपने सभी नंबर बदल लिया है, क्योंकि एक समूह उनके नाम से फिरौती मांगता था।