रूपनगर | पंजाब के रूपनगर जिले में डीसी और एसएसपी दफ्तर के बाहर खालिस्तान के झंडे और बैनर लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार बैसाखी के अवसर पर खालसा पंथ और सिंह सृजना दिवस से पहले खालिस्तान समर्थकों ने डीसी और एसएसपी दफ्तर से लेकर श्री आनंदपुर साहिब की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर जगह-जगह खालिस्तान के बैनर और झंडे लगा दिए हैं।
जगह-जगह खालिस्तान के बैनर और झंडे लगने से पुलिस और जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है। बता दें कि जितने भी बैनर डीसी-एसएससी ऑफिस और श्री आनंदपुर साहिब के रास्ते पर लगे हैं, वह प्रिंट नहीं करवाए गए बल्कि सफेद कपड़े पर काले रंग की स्प्रे से खुद खालिस्तान लिखा गया है।
वहीं, जगह- जगह खालिस्तान के पोस्टर लगे होने पर हिंदु संगठनों के लोगों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया और डीसी ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हिंदु संगठनों के नेताओं ने कहा कि ऐसी अराजक गतिविधियों से पंजाब के माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन को इनके खिलाफ सख्ती करनी चाहिए।