जालंधर (PMN): अगस्त माह में रक्षा बंधन पर पंजाब के सभी बैंक खुले रहेंगे और बैंकों पहले की तरह ही काम चलता रहेगा। जबकि दूसरा और चौथा शनिवार व रविवार मिलाकर अगस्त माह में दस दिन बैंक बंद रहेंगे। छुट्टियों की बात करें तो एक अगस्त को बकरीद की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद है। दो अगस्त को रविवार, आठ अगस्त को दूसरा शनिवार, नौ अगस्त को रविवार, 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को रविवार, 22 अगस्त को चौथा शनिवार व 23 अगस्त को रविवार व तीस अगस्त को रविवार है।
दूसरा व चौथा शनिवार और रविवार को छोड़ दिया जाए तो बैकिंग एक्ट के मुताबिक एक अगस्त, 12 अगस्त व 15 अगस्त की छुट्टी घोषित है। शहर में 350 बैंक शाखाएं है, जिनमें 2500 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है। बैंक आॅफ बड़ौदा नार्थ जोन के सह-महासचिव कंवलजीत सिंह कालड़ा ने बताया कि पंजाब में दस दिन बैंक बंद रहेंगे। रक्षा बंधन पर बैंकों में पहले की तरह ही काम चलता रहेगा।