श्री आनंदपुर साहिब(PMN) : श्रीमद्भागवत पुराण सभी पुराणों का पुराण है। इन बातों का परगटावा विधानसभा स्पीकर पंजाब राणा कंवर पाल सिंह के द्वारा गांव बीकापुर के बाबा सिद्ध चानण पुरातन मंदिर में पिछले सात दिनों से हो रही श्रीमद्भागवत पुराण के विराम के समय पूर्ण आहूति डालने के समय लोगों सम्बोधित करते हुए कहे। राणा के पी सिंह के द्वारा इस मदिंर में धार्मिक कार्य में सम्मिलित होने पर आचार्य सुशिल शर्मा के द्वारा उद्घाटन करने से पहले पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण किया गया। इसके पश्चात राणा केपी सिंह ने लोगों को ऐसे धार्मिक प्रोग्राम करते रहने के लिए कहा तथा सभी को बाबा सिद्ध चानण पुरातन मंदिर के इस कार्यक्रम की बधाई दी।