जालंधर | पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले किया 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा पूरा कर लिया है। लोगों को यह सुविधा 1 जुलाई से मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक और अहम कदम उठाया है। अब अगर किसी के घर का बिल गलत आता है तो उस क्षेत्र का अधिकारी निजी तौर पर जिम्मेदार होगा।
इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं कि हर घर की पूरी मॉनिटरिंग होगी और समय पर सही बिल मुहैया कराया जाएगा। इस संबंध में सीएमओ ऑफिस शे जारी पत्र के बाद डायरेक्टरेट डिस्ट्रीब्यूशन ने भी सभी चीफ इंजीनियर को पत्र लिखते हुए कहा है कि हर मीटर की रीडिंग और बिलिंग सुनिश्चित की जाए ताकि किसी का गलत बिल जारी न हो सके।
इसके अलावा किसी भी इलाके में बिजली के गलत बिल की शिकायत न आए अगर शिकायत आती है तो उस इलाके का अधिकारी निजी तौर पर जिम्मेदार होगा।