अबोहर(PMN): अबोहर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि अचानक इनकी बाइक की एक जानवर से टकरा गई और बेकाबू होकर गिर गई। बाइक सवार हरदीप के सीने में जानवर का सींग आरपार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसा गांव जंडवाला हनुवंता से भंगरखेड़ा अचाड़िकी रोड पर हुआ है। गांव कल्लरखेडा का 22 साल का हरदीप सिंह पुत्र भूरा सिंह अपने साथियों सुनील कुमार पुत्र तेजा राम और गग्गू पुत्र दर्शन सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर गांव जंडवाला हनुवंता से भंगरखेड़ा रोड जा रहा था। रास्ते में अचानक सड़क पर जानवर आ जाने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई और हरदीप की मौत हो गई तथा सुनील और गग्गू घायल हो गए।
चौकी कल्लरखेड़ा के हवलदार लेखराज ने बताया जा रहा है कि मृतक हरदीप के पिता की करीब 10 साल पहले मौत हो गई है। वह अपने दो भाइयों के साथ दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।