जालंधर (ब्यूरो): जिस दिन का इंतजार था आखिरकार मां बगलामुखी के भक्तों के लिए वो दिन आ ही दिया। वीरवार को मां बगलामुखी की जयंती के पावन अवसर पर श्री बगलामुखी धाम समिति (रजि.) की तरफ से भक्तों के सहयोग से कपूरथला रोड स्थित जालंधर विहार में बनाए जा रहे मां बगलामुखी के भव्य मंदिर का नींव पत्थर रख दिया। नींव पत्थर सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने रखा। अनिल चोपड़ा ने मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपए की सहयोग राशि देने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मां बगलामुखी का भव्य मंदिर जल्द से जल्द तैयार हों और भक्त यहां आकर अपनी मुंहमांगी मुरादें पाएं। जयंती समारोह में पहुंचे अनिल चोपड़ा का स्वागत श्री बगलामुखी धाम समिति (रजि.) के संस्थापक एवं प्रमुख सेवादार धर्म मित्र कैप्टन चंद्र (सीसी महेंद्रू) ने किया। सीसी महेंद्रू ने बताया कि आज उनकी बरसों की मेहनत का फल उन्हें मिलता दिख रहा है क्योंकि उनका सपना था कि मां बगलामुखी का भव्य मंदिर बने। आज अनिल चोपड़ा ने नींव पत्थर रखकर उनके सपना पूर्ण करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। सीसी महेंद्रू ने कहा कि मां बगलामुखी की अपार कृपा से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है और इसके लिए भक्त ज्यादा से ज्यादा योगदान दें। श्री सीसी महेंद्रू ने कहा कि जो भक्त मां के मंदिर में सहयोग करेगा मां सदैव उसके खजाने भरे रखेगी। मां की महिमा अपरंपार है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हमने सभी नियमों का पालन करते हुए यह समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने सभी भक्तों को मां बगलामुखी जयंती की बधाई दी। सभी भक्तों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए मां के दरबार में हाजिरी लगाई। समिति की तरफ से अनिल चोपड़ा को सम्मानित भी किया गया। जयंती समारोह में विधायक सुशील रिंकू, मेयर जगदीश राज राजा, विधायक राजिंदर बेरी, पार्षद बचन लाल, पार्षद पति राजिंदर लाडा, अमित लूधरा, लक्की मल्होत्रा, दविंदर अरोड़ा, राजीव लूधरा, डीएसपी ओमप्रकाश, मानवी (मां की लाडली बेटी) ने हाजिरी लगाकर मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य यजमान श्रीमती भूमिका एवं मानव महेंद्रू, चेयरमैन प्रदीप ठाकुर, संरक्षक रमेश कांता शर्मा, संरक्षक नीरज गोल्डी, संरक्षक दीपक सूरी, मुख्य सलाहकार संदीप मागो उपस्थित रहे। मुख्य सहयोगियों में सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्राइम ग्रुप के चेयरमैन एसपी अरोड़ा, एसडीओ भारत भूषण और सन्नी सिंह चुघ का नाम शुमार है। इस अवसर पर राजीव बंसल, मंजोत सिंह सैनी, अजय अग्रवाल, कुलदीप मरवाहा, विकास ओबराय आदि उपस्थित ्ररहे।