तरनतारन(PMN): स्थानीय मोहल्ला मुरादपुरा निवासी सुखदेव सिंह (35) पुत्र धर्म सिंह जो मज़दूरी करता था ने बीती रात ज़हरीली शराब पी ली जिस की सोते हुए मौत हो गई। इस ख़बर का पता लगते ही घर में मौजूद पत्नी ज्योति (32) की सदमा न सहते हुए दम तोड़ गई। मृतक पति -पत्नी अपने पीछे 4 छोटे बच्चे करनबीर सिंह (13), गुरप्रीत सिंघ (11), अरशप्रीत सिंघ (9) और सन्दीप सिंह (6) छोड़ गए हैं। बच्चों के चाचा स्वर्ण सिंह ने बताया कि इन बच्चों का पालन पोषण करना एक बड़ी चुनौती होगी।
कोई नहीं रहा सहारा
दूसरी तरफ़ गाँव कंग की निवासी किरनदीप कौर ने रोते हुए बताया कि उसके पति लखविन्दर सिंह की गाँव में बिकती ज़हरीली के शराब कारण हुई है। जिस को शुक्रवार रात सरकारी अस्पताल की एमरजैंसी वार्ड में दाख़िल करवाया गया था जिस की शनिवार दोपहर को मौत हो गई है। उसने बताया कि उसकी कोई औलाद नहीं है और वह अब बेसहारा हो गई है।