अमृतसर | पंजाब के अमृतसर जिले में एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। आरोपियों की पहचान जैश उर्फ दर्शन, अनिल चौधरी निवासी नासिक महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में शंकर दास ने बताया कि वह चाटीविंड चौक स्थित बाग में अपने दोस्त बलकार के साथ आया था। इस दौरान बाग में दोनों आरोपी मनु नामक युवक के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। जब वे बीच बचाव के लिए गया तो आरोपियों ने मनु की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मनु खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने मनु को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिर मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।