तरनतारन(PMN): तरनतारन जिले के शेरों गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद में दो पहलवान भाई आमने-सामने आ गए। इस दौरान गोली चलने से इनके एक रिश्तेदार युवक की मौत हो गई।
जोगिंदर सिंह टाइगर के बेटे पप्पू का भाई अमरीक के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों के बीच मध्यस्थता करने के लिए अमरीक के बेटे के ससुरालवाले भी आए हुए थे। शुक्रवार सुबह दोनों गुटों में फिर से कहासुनी हुई और इसी दौरान पप्पू और उसके बेटे कर्ण ने गोली चला दी। एक गोली अमरीक के एक रिश्तेदार युवक को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थाना सरहाली की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम लिए तरनतारन सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में भेजने के साथ ही मामले की आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।