अमृतसर(PMN): एक गांव की नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर नौजवान की तरफ से कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी उम्र 16 साल है और वह सरकारी स्कूल की 10वीं क्लास में पढ़ती थी। स्कूल जाने के समय गुरप्रीत सिंह पुत्र काबल सिंह निवासी चौधरीवाला नामक युवक अक्सर उसका पीछा करता था और एक दिन उसने अपना फोन नंबर दे दिया।
अगले दिन जब उसने गुरप्रीत सिंह के साथ फोन पर बात की तो वह उसे अपने खेतों में बने एक कमरे में ले गया। जहां पर उक्त आरोपी उसके साथ जबरदस्ती 2 दिन दुष्कर्म करता रहा और तीसरे दिन उक्त आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया। थाना सरहाली की पुलिस ने नाबालिगा के साथ दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को काबू करने के लिए मामला दर्ज कर लिया है।