अमृतसर | पंजाब में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट भी गहराता जा रहा है और पावरकॉम की ओर से रोजाना 10 से 12 घंटे तक पावर कट लगाए जा रहे हैं। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ किसानों का गुस्सा भी फूटने लगा है। इसी बीच अमृतसर में किसानों ने बिजली मंत्री हरभजन सिंह की कोठी का घेराव किया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई और किसानों ने दो जगह पर पुलिस के बैरिकेड्स भी तोड़ दिए।
किसानों ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार और बिजली मंत्री हरभजन सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। इस मौके पर किसानों ने कहा कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि पंजाब में लोगों को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा लेकिन रोजाना 10 से 12 घंटे तक कट लग रहे हैं, जिसके चलते खेतों में किसानों का काम भी प्रभावित हो रहा है और घरों में आम आदमी को गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है।