लुधियाना(PMN): लुधियाना में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना वायरस बढ़ता जा रहा है, जिस कारण हर रोज सैंकड़ों से भी ज़्यादा व्यक्ति इसकी लपेट में आ रहे हैं। वही आज भी जिले में 132 नए कोरोना मामलों की पुष्टि की गई है, जिस में 127 लुधियाना के और बाकी 5 ओर जिलों से संबंधी हैं।
सिविल सर्जन डा. राजेश ने बताया कि लुधियाना में आज कोरोना कारण 11 मरीजो की मौत हो गई है, जिनमें से 10 मरीज लुधियाना के साथ जबकि एक मरीज़ जम्मू से संबंधी था। उन्होंने आगे बताया कि आज 132 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।