अमृतसर(PMN): शुक्रवार को कोरोना अमृतसर पर भारी रहा। आज अमृतसर में 3 मरीजों की मौत हो गई है जबकि एक मरीज की मौत सुबह हुई थी। यह मरीज सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में उपचार अधीन थे। जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
इसके अलावा आज 35 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 730 हो गया है। सेहत विभाग के अनुसार गुरु नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन सुल्तान मेन रोड की रहने वाली शरणजीत कौर(54) रामबाग के रहने वाले पप्पू तथा प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन कटरा खजाना के कृष्ण (60) की मौत हो गई है