अमृतसर | ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना से निपटा जा सके। इसके अलावा गुरु नगरी अमृतसर को छावनी में तब्दील किया गया है और पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है और असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहे हैं। इसी कड़ी में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। इस दौरान श्री दरबार साहिब में नतमस्तक भी होंगे।
इससे पहले शनिवार को नागरिक और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीएम मान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।