अमृतसर; पंजाब सरकार की हिदायतों पर अमल करते हुए जिला प्रशासन ने शहर में दुकानें खोलने के लिए 3 घंटे की अतिरिक्त छूट दे दी हैै। अब लोग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानों पर खरीदारी कर सकेेंगे। ये दुकानें पहले ही तरह ए, बी और सी मार्किंग और चौड़ी सड़कों के प्लान के हिसाब से ही खोली जाएंगी।
दो दिन पहले सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक दी गई थी छूट
डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि कर्फ्यू में ढील देते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने का समय पहले सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन वीरवार को सरकार के निर्देशों के बाद शनिावर से दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगी। यही नहीं होम डिलीवरी करने वाले दुकानदार और ई-कॉमर्स कंपनियां अपने अदारों को रात 8 बजे तक खोल सकेंगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने जो व्यवस्था बनाई है, उसका भी ध्यान रखना होगा। यानी कि दुकानें मार्किंग सिस्टम से ही खुलेंगी। साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन कराते हुए ग्राहकों को सामान बेचना होगा। वहीं मास्क भी लगाकर रखने होंगे।
स्पा सेंटर, सैलून, जिम अभी भी बंद : दुकानों को खोलने के साथ ही यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि स्पा सेंटर, सैलून, ब्यूटी पार्लर, जिम, सिनेमा, मॉल, बैकयार्ड जैसे कोई भी दुकानें नहीं खुलेंगी। यदि ये दुकानें खोली जाती हैं तो उनको सख्ती से बंद कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।
दूसरे दिन ‘बी’ मार्का दुकानें खुलीं, ज्यादा ग्राहकी कपड़े की
शुक्रवार को भीड़े बाजारों में शहर में ‘बी’ मार्किंग की दुकानें खुलीं। इस दौरान कपड़े की दुकानों पर दिनभर ग्राहक खरीदारी करते मिले, जबकि बाकी दुकानों में ज्यादा ग्राहकी नहीं रही। दुकानदारों ने ग्रहकों को सेनिटाइज की पूरी व्यवस्था कर रखी थी। कई रेडिमेड और कपड़े दुकानों में ग्राहक अपने बच्चों को साथ लेकर गर्मियों के कपड़े लेने पहुंचे। पुतलीघर बाजार में जूतों, बर्तनों के दुकानदार सारा दिन ग्राहकों का इंतजार करते रहे। शाम लाल का कहना था कि बाजार खुले अभी दो ही दिन हुए हैं, इसलि जल्द ही गाड़ी पटरी पर आ जाएगी