Amritsar जिले में 2 और कोरोना पॉजीटिव के केस सामने आए है। यह दोनों मरीज कृष्णा नगर के है। दोनों को गुरु नानक देव अस्पताल की आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। प्रशासन ने इस इलाके को भी सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा कम्यूनिटी से सामने आए बलबीर सिंह कोरोना पॉजीटिव मामला आने के उपरांत विभाग द्वारा कृष्णा नगर सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले 50 हजार लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई। जिनमें कृष्णा नगर के रहने वाले बसंत कुमार (68) और संदीप कुमार (37) में लक्षण पाए गए और उन्हें घर में ही होम क्वारेंटाईन कर दिया गया। इलाके का रहने वाला बलबीर सिंह कोरोना को मात देकर ठीक हो चुका है। सेहत विभाग दावा कर रहा था कि 28 दिन लगातार अगर कोरोना का को कई मामला सामने न आता तो जिले ने ओरेंज जोन से निकलकर ग्रीन जोन में चले जाना था,
सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि दोनों को दाखिल करवा दिया गया है और प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। जिक्रयोग है कि जिले में सिर्फ आठ मरीज ही कोरोना पॉजीटिव के रह गए थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इनमें पदम श्री भाई निर्मल सिंह खालसा की चाची, हार्मोनियम वादक और उसके परिवार के तीन सदस्यों के अलावा कढ़ाई कारीगर की पत्नी, गुरु की वडाली और जंडियाला गुरू का रहने वाला है। जो इस समय में जीएनडीएच में दाखिल है।