अमृतसर(PMN): पंजाब में कोरोना महामारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी के चलते आज अमृतसर में जहां 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 27 नए पॉजीटिव मामले भी सामने आए हैं। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 37 हो गई है और कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 871 तक पहुंच गया है।