लुधियाना (PMN): लुधियाना में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ केस दर्ज करने और दुष्कर्म की शिकार महिला को न्याय दिलाने के उद्देश्य से शिरोमणि अकाली दल के कार्यकत्र्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। धरने में अकाली दल की शीर्ष लीडरशिप महेन्द्र सिंह ग्रेवाल, विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व मंत्री हीरा सिंह गबरिया, हरीश राय ढांडा, रंजीत सिंह ढिल्लों, विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, दर्शन सिंह शिवालिक, हरचरण सिंह गोहलवरिया, गुरदीप सिंह गोशा उपस्थित रहे।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान नेताओं का कहना था कि विरोध प्रदर्शन पुलिस आयुक्त को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाने के लिए था। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि अभी तक पुलिस के खिलाफ केस दर्ज करने में नाकाम रही है जो साफ तौर पर राज्य की कांग्रेस सरकार की शह पर हो रहा है और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बैच के कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलीभगत होने के आरोप भी लगाए और ऐलान किया कि यदि मामले में कार्रवाई न की गई तो वह अपने संघर्ष को और भी तीखा करने को मजबूर होंगे।