चंडीगढ़ | पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान आए दिन बड़े ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और बड़ा फैसला लिया है। सीएम भगवंत मान ने प्रदेश में धार्मिक हस्तियों, नेताओँ व पूर्व डीजीपी समेत 424 वीआईपी की सुरक्षा में कटौती कर दी है।आदेशों में स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार सप्ताह के चलते इन हस्तियों व नेताओं की सुरक्षा टेंपरेरी तौर पर वापस ली गई है। इसका मुख्य कारण पंजाब पुलिस में मुलाजिमों की कमी भी है। इन मुलाजिमों को सुरक्षा के मद्देनजर पब्लिक प्लेस पर तैनात किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह, तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के जत्थेदार रघुबीर सिंह, डेरा राधा स्वामी, अमृतसर, बाबा लक्खा नानकसर क्लेरां वाला, जगराओं, मोगा के डेरा दौधर के मुख्य बाबा अर्जुन सिंह, बठिंडा के डेरा रूमी के बाबा सुखदेव सिंह, एसजीएल चैरिटेबल ट्रस्ट, जालंधर के बाबा कश्मीरा सिंह, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला, शिअद के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह ढिल्लों व राज्य के पूर्व डीजीपी पीसी डोगरा की सुरक्षा में कटौती की गई है।