जालंधर(PMN): भारत -चीन सीमा पर लद्दाख की गलवां घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए सैनिकों में पंजाब के 4 जांबाज सैनिक शामिल है। इन जांबाजों में जिला मानसा के थाना बोहा के गांव बीरेवाला डोगरा का 21 वर्षीय गुरतेज सिंह, संगरूर के गांव तोलावाल के गुरबिन्दर सिंह, पटियाला से मनदीप सिंह और गुरदासपुर से सतनाम सिंह भी इस झड़प में शहीद हो गए।
झड़प में शहीद हो गए देश के ये लाल
मानसा जिले के वीरेवाला गांव के गुरतेज सिंह पंजाब रेजीमेंट की तीसरी बटालियन में शामिल है । वह पिछले साल ही सेना में भर्ती हुआ था । वह अपने बहन भाइयों में सबसे छोटा था और तीन दिन पहले ही उसके भाई की शादी हुई ।
पटियाला के नायब सूबेदार मनदीप सिंह घनौर
जिला पटियाला के नायब सूबेदार मनदीप सिंह घनौर के पास के गांव सील का रहने वाला था और कुछ समय पहले ही छुट्टी काट कर गया था। वहीं इस घटना के बाद पंजाब के गांवों में भारी रोष है तथा लोग पंजाब से लगती पाकिस्तान सीमा पर होने वाली झड़पों को याद कर चीन से अपने जांबाजों की मौत का बदला लेने की बात कर रहे हैं । गांव वालों को सैनिक गुरतेज की शहादत पर नाज है लेकिन उनका कहना है कि चीन से बदला लिया जाए।