- पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही
- अस्पताल के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं
पंजाब मीडिया न्यूज़
May 13, 2020, 05:14 PM IST
चंडीगढ़. लॉकडाउन के बीच चंडीगढ़ से एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के राम दरबार एरिया से कूड़े के ढेर में तीन से चार दिन की नवजात बच्ची का शव मिला है। राहगीर द्वारा इस नवजाती बच्ची के कूड़े में गिरे होने की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो बच्ची मृत थी। पुलिस द्वारा बच्ची के शव को तुरंत कब्जे में लेकर जीएमसीएच-32 मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं सेक्टर 31 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर रही है, इसके साथ ही अस्पताल के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।