29 साल के बाद सूर्य-शनि का होगा सामना, इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले
(Pmn)मकर संक्राति पर इस बार सूर्य और शनि एकसाथ रहने वाले हैं. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक ऐसा संयोग 29 साल बाद बनने जा रहा है. सूर्य और शनि के इस दुर्लभ संयोग का असर सभी राशियों पर होगा.
नई दिल्ली: मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी को पड़ने वाली है. इस दिन सूर्य, शनि की राशि मकर में करेंगे. सूर्य इस स्थिति में लगभग एक माह तक रहेंगे. इस अवधि में सूर्य, शनि के प्रति क्रोध नहीं करते हैं. शनि के प्रति सूर्य की ये स्थिति रिश्तों में मधुरता हो दर्शाता है. वहीं हर हर साल जब सूर्यदेव मकर राशि में गोचर करते हैं तो बहुत कम ही ऐसा होता है जब इनका अपने पुत्र शनि से सामना होता है. इस बार मकर संक्रांति पर 29 साल के बाद सूर्य-शनि का सामना होगा. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. किस राशि पर क्या असर होगा, इसे जानते हैं.