जगराओं (PMN): बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर कारिंदे से 20 हजार रुपए लूट लिए। बताया जाता है कि जब कारिंदा तेल डाल रहा था तो साइड में खड़े बदमाश ने एक ट्रैक्टर के आने की बात कही और मौका पाकर वह बैग को लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पाया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
रायकोट अड्डे के पास पोना कोठे स्थित पेट्रोल पंप के कारिंदे छमिंदर कुमार ने बताया कि पंप पर तेल डालकर पैसे ले रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक कारिदें के पास आकर खडे़ हो गए। जब लुटेरों बाइक में तेल नहीं डलवाया तो उसने खडे़ होने का कारण पूछा। तो बदमाशों ने कहा कि ट्रैक्टर आ रहा है। उसमें डीजल डलवाना है, इसलिए वह साइड में खड़ा है। दांव लगाकर बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीनकर शहर की तरफ फरार हो गए। बैग में करीब 20 हजार रुपए की नकदी थी।
सूचना के बाद पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। पुलिस को बाइक का नंबर दिखाई नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लेंगे। इस संबंधी थाना सिटी के इंचार्ज निधान सिंह ने कहा पुलिस विभाग की तरफ शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एक आरोपी के सफेद रंग की कमीज और दूसरे नीले रंग टी शर्ट व कैपरी पहन रखी थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को जल्द पकड़ लेंगे।