Punjab Media News: पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना Corona संक्रमण के बुधवार सुबह तक 57 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है। संक्रणण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। वहीं, पंजाब में 10 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने पूरे पंजाब में तमाम नेताओं और अफसरों की सुरक्षा में लगे हुए 1900 पुलिसकर्मियों को बुला लिया है। सिर्फ लुधियाना में ऐसे 193 पुलिसकर्मी हैं।
Punjab Media News: As of Wednesday morning, 57 cases of corona infection have been reported in Punjab and Chandigarh. At the same time, four infected people have died. There is a 21-day lockdown across the country to prevent infection. At the same time, curfew has been in Punjab for 10 days. In order to maintain the law and order system, the police headquarters has called 1900 policemen across Punjab for the protection of all the leaders and officers. There are 193 such policemen only in Ludhiana.
इसी बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों के साथ कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा की थी। इसके बाद गृह विभाग को नए आदेश जारी किए गए हैं। इनमें कर्फ्यू को 14 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई है। हालांकि, इस दौरान डाकघर और कुरियर सेवाएं खुली रहेंगी। बैंक व एटीएम भी खुलेंगे। साथ ही, मेडिकल स्टाफ और मरीजों को भी इस अवधि में कर्फ्यू पास बनवाने की जरूरत नहीं होगी।
विदेश से आने वाले नियम नहीं मानेंगे तो होगी सख्ती
सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि विदेश से आए लोगों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाया जाए। जिसमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं उन्हें घर में क्वारैंटाइन किया जाए और लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाए। उधर, पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की विदेश से लौटी बेटी का होम क्वारैंटाइन खत्म हो गया है। वह 16 मार्च को विदेश से लौटी थी।
जालंधर में कर्फ्यू के नियम नहीं मानने पर पांच दुकानदारों के लाइसेंस रद्द
जालंधर में मकसूदां सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़ और नियमों का पालन न करने पर मंगलवार रात को प्रशासन ने पांच दुकानदारों लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही, हिदायत दी है कि अगर अगर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो मंडी को बंद करवा दिया जाएगा। हालांकि, बुधवार की जो तस्वीरें आई हैं उसमें भी मंडी में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।
फूड सप्लाई विभाग से गेहूं खरीद सकते हैं स्वयंसेवी
अगर कोई स्वयंसेवी संस्था जरूरतमंद लोगों को आटे का वितरण करना चाहती है तो वह बाजार से खरीद करने की जगह फूड सप्लाई विभाग से 2080 रुपए प्रति क्विंटल के कंट्रोल रेट पर गेहूं की खरीद करें। आटा चक्की से पिसाई करने के बाद इसे वितरित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार फूड सप्लाई विभाग से एक समय में कम से कम 100 और अधिकतम 50,000 क्विंटल गेंहू खरीदा जा सकता है।