जालंधर | पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए वादे पूरे करने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. विजय सिंगला ने भी बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि इस साल के अंत तक लोगों को मोहल्ला क्लीनिक में इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इसके लिए पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को एक पत्र जारी किया है।
सिविल सर्जनों को जारी पत्र में कहा गया है कि वे अपने इलाके के विधायक से मिले और उनके साथ विचार-विमर्श कर मोहल्ला क्लीनिक के लिए एरिया चुने। इसके बाद सेहत विभाग को बिल्डिंग के बारे में पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बिल्डिंग नहीं है तो जमीन का विवरण दें। इसके लिए सेहत विभाग ने 1 मई तक जानकारी मांगी है। इसके बाद चंडीगढ़ में मोहल्ला क्लीनिक की पूरी योजना बनाई जाएगी और फिर ग्राउंड स्तर पर कार्य शुरू किया जाएगा। गौर हो कि बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली का दौरा किया था और दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का दौरा कर जानकारी हासिल की थी।