होशियारपुर(PMN)- पंजाब के होशियारपुर में बीएससी (नर्सिंग) की एक छात्रा ने आज कॉलेज के छात्रावास के अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में परेई गांव की निवासी सरबी कौशक तीन जनवरी को परीक्षा के लिए होशियारपुर आई थीं और चंडीगढ़- होशियारपुर रोड स्थित रयत बाहरा कॉलेज के छात्रावास में कमरा नंबर 205 में रह रही थीं। पुलिस के अनुसार सरबी ने यह कदम क्यों उठाया पता नहीं चल सका है क्योंकि उन्होंने कोई चिट्ठी नहीं छोड़ी है। पुलिस ने छात्रा का शव पोस्ट मार्टम के बाद परिवार के पास भिजवाया है।