अमृतसर(PMN): देहाती पुलिस अमृतसर द्वारा आज दो नशा तस्करों की प्रॉपर्टी फ्रीज की गई। इसमें बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का पुत्र बालक सिंह निवासी कक्कड़ थाना लोपोके जिला अमृतसर जिसके खिलाफ वर्ष 2018 में थाना लोपोके में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।
इसमें उससे 1 किलो 40 ग्राम हैरोइन बरामद की गई थी। उसने कथित तौर पर हैरोइन बेचकर एक रिहायशी मकान 14 मरले का गांव कक्कड़ कलां में बनाया है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख, 72 हज़ार रुपए बनती है जिसे देहाती पुलिस द्वारा फ्रीज करवा दिया गया है। इसके अलावा इसका एक ब्रिजा कार कीमत 9.50 लाख, एक ट्रैक्टर कीमत 7.50 लाख बनती है को भी फ्रीज कर लिया गया।
इसी तरह गुरदेव सिंह उर्फ सोनू पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव कक्कड़ थाना लोपोके जिला अमृतसर के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना लोपोके में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इससे 7 किलो 590 ग्राम हैरोइन बरामद हुई थी। गुरदेव सिंह उर्फ सोनू ने कथित तौर पर हैरोइन बेचकर 12 मरले का मकान कक्कड़ कलां गांव में बनाया हुआ है। जिसकी कीमत करीब 11 लाख 25 हजार रुपए बनती है को देहाती पुलिस अमृतसर ने फ्रीज करवा दिया। एसएसपी देहाती ध्रुव दहिया ने बताया कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है। कोई भी नशा तस्कर बख्शा नहीं जाएगा। कोई भी नशा अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए अपने किसी रिश्तेदार या किसी और के नाम पर प्रापर्टी खरीद लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रापर्टी पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। नशा तस्करों की प्रापर्टी फ्रीज करवा कर सरकार के खाते में लाया जाएगा