कपूरथला (PMN): हमीरा में शराब फैक्ट्री से जमीन वापस लेने के मुद्दे पर गांववासियों ने बैठक बुलाई। बैठक के बारे में वालिया चैरियटेबल सोसायटी ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरजीत वालिया ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इन मुददों पर बात करते हुए शराब फैक्ट्री से अपनी करीब 10 एकड़ जमीन वापस लेने संबधी अदालती कार्रवाई का फैसला किया गया। इस दौरान लिखित पत्र जारी किया गया जिसमें लिखा गया कि गुरजीत वालिया गांववासियों के समर्थन से इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। वालिया ने बताया कि जिस 10 एकड़ जमीन की हम बात कर रहे हैं वहां पर गंदगी, दलदल के अलावा कुछ नहीं है। वहां पर तो कई पशु फंसकर मर भी चुके हैं।
एक तरह से यह जमीन एक कोढ़ के समान बनती जा रही है। उन्होंने कथित आरोप लगाया कि यह जमीन इस समय फैक्ट्री के पास है लेकिन है जमीन गांव की, इसलिए गांव के विकास के लिए फैक्ट्री को इसे हमें वापस देना चाहिए। वालिया ने दावा किया कि अगर यह जमीन हमें वापस मिल गई तो हम इस पर अस्पताल, खेल स्टेडियम बनाकर गांव का विकास करेंगे। गांववासियों ने कहा कि इस जमीन के हमें मिल जाने से हमारा रास्ता हमें मिल जाएगा और महिलाओं को बच्चों को काफी राहत मिलेगी। वालिया ने कहा कि मैं गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और गांव ही मेरी जिंदगी है। इस दौरान जमीन वापसी संबंधी एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस अवसर पर गांववासी मनजीत सिंह, बलवंत सिंह, सतपाल सिंह ने बताया कि गांव के पानी का जलस्तर काफी नीचे चलाया गया है उस दिशा में आवश्यक कदम उठाने जरूरी हैं। उधर, फैक्ट्री अधिकारी दलजीत सिंह ने कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह फैक्ट्री मैनेजमेंट से आकर बात कर सकता है। वह ज्यादा इस पर कमेंट नहीं करेंगे।