जालंधर (पवन कुमार): भारत सरकार द्वारा देश में स्मार्ट सिटी को लेकर हर वर्ष करवाई जा रही रैंकिंग में जालंधर की रैंकिंग में भारी सुधार होते हुए दिखाई दिया है। जालंधर जोकि एक वर्ष पहले 86वें रैंक पर होता था, अब दिसम्बर 2021 की रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गया है। इसका श्रेय जालंधर स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. एवं कार्पोरेशन के कमिश्नर करुणेश शर्मा द्वारा पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान स्मार्ट सिटी प्राजेक्टों को लेकर दिखाई गई गहन दिलचस्पी तथा प्राजेक्टों को समय पर पूरा करवाने को जाता है। करुणेश शर्मा के पास स्मार्ट सिटी की भी जिम्मेदारी है।