जालंधर (ब्यूरो)आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके से उम्मीदवार जब से चुनाव मैदान में उतरे हैं विवादों में ही रहे हैं। अब एक और विवाद के साथ जुड़ते नजर आ रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी सब्जी मंडी में एक बहुत ही मशहूर वह पुरानी किरयाने की दुकान पर आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलके के उम्मीदवार आपने लोगों के द्वारा राशन बटवाया जा रहा है। जो राशन दिया जा रहा है, उसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे 5 किलो आटा एक 700ml सरसों तेल की बोतल आधा किलो चीनी, 1 किलो दाल दो तरह की, 50 ग्राम मसाले का पैकट, एक पैकेट नमक, यह राशन 5 साल के लिए जनता में बांटा जा रहा है। यह है आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की साफ-सुथरी छवि पहले यह उम्मीदवार पहले से ही विवादों में रहा है, महिलाओं पर गलत टिप्पणी करना तिरंगा यात्रा में मजदूरों को ₹500देकर भीड़ इकट्ठा करना, फिर ऑफिस में बुलाकर लोगों को दो दो हजार रुपए बांटने का भी आरोप लगा था,