जालंधर : (PMN):श्री बगलामुखी धाम समिति ने हर माह की तरह इस माह के अंतिम रविवार को भी कपूरथला रोड स्थित जालंधर विहार में मां बगलामुखी के निर्माणाधीन मंदिर परिसर में मासिक हवन करवाया। इस मंदिर में शिवालय स्थापित किए जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी मासिक हवन यज्ञ समिति संस्थापक श्री कैप्टन चंद्र महेंद्रू के संरक्षण में हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कुंड में आहुतियां डलवाते हुए श्री सीसी महेंद्रू ने कहा कि नया साल 2022 आने वाला है और वह मां बगलामुखी के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि नया साल मां बगलामुखी के हर भक्त के लिए खुशियों भरा हो और हर भक्त की मनोकामनाएं पूर्ण हों। श्री सीसी महेंद्रू ने कहा कि उनकी एक ही इच्छा है कि वे इस मंदिर को पूर्ण होता देखें और मां के भक्तों के सहयोग के बिना यह सपना साकार होना असंभव है इसलिए मां के भक्त ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यहां मंदिर परिसर में शिवालय स्थापित किया जाना है। मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिए समिति के नंबर 92011 89000 पर संपर्क किया जा सकता है। हवन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। श्री सीसी महेंद्रू ने कहा कि पांच विकारों का त्याग करके ही इंसान मोक्ष की प्राप्ति हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार को जीवन से निकालकर सकारात्मकता का संचार किया जा सकता है। हवन यज्ञ में गुरु मां जीनत, भावना, भूमिका, मानव महेंद्रू, रितु, सतिंदर गांधी, पिंकी, रजनीश चौधरी, रवि पाल जट्ट, सविता, सुरिंदर सिंह, अनु, राजीव सहगल, रजनी, अनिल शारदा, संगीता, ओमप्रकाश, शिखा, हरीश सेतिया, अजय मल्होत्रा, दिव्या, गौरव नंदा, प्रदीप ठाकुर, मनीष क्वात्रा, अमनदीप सिंह, मनजोत सिंह, गोल्डी शूर, वरिंदर मुरगई, प्रो. राजेश कोछड़, कांता रानी शर्मा, मनी मदान, अशोक सक्सेना, सचिन शर्मा, गौरव चौधरी, गगन जैन, कुंदन ठाकुर, सीमा, राजीव बंसल, संदीप गुप्ता, ममता पाल व अनुराधा शर्मा भी शामिल हुए।