जालंधर: (ब्यूरो)कांग्रेस विधायक परगट सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जब से शिक्षा एवं खेल विभाग संभाला तभी से टीचर्स ने घर के आगे पक्के धरने लगा लिए। धरनों की कसक परगट सिंह के भाषणों में साफ सुनाई देती है। अब नया पंगा पड़ गया है। पंगा है हॉकी के मक्का कहे जाने वाले संसारपुर में सुविधाओं के नाम पर ठेंगा दिखाना। सूत्रों के मुताबिक गांव के लोग परगट सिंह से इस बात से खफा हैं कि हॉकी खिलाड़ी होने के बावजूद परगट सिंह ने इलाके की सुध नहीं ली। इलाका आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिखता है। कई इलाकावासी तो इतने रोष में हैं उनका कहना है कि अगर उनका बस चले तो वे परगट सिंह को गांव में घुसने नहीं देंगे। नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें आस थी कि परगट सिंह इलाके की सुध लेेंगे लेकिन परगट सिंह तो उन लोगों की मांग पूरी नहीं कर पाए जो उनके अपने घर के बाहर ठंड में रात को धरने लगा कर बैठे रहे तो हमारे बारे में क्या सोचेंगे। इलाकावासियों की बात का विश्लेषण किया जाए तो हमें इस बात का पता चलता है कि वाकई खुद को कैंट सीट से कंफर्ट जोन में समझने वाले परगट सिंह के लिए चुनावी मैच इतना आसान नहीं है। वैसे भी अभी तो फस्र्ट हॉफ ही हुआ है जैसे जैसे समय बढ़ता जाएगा मैच के आखिरी क्षण विपक्षियों को आसानी से लीड दिला देंगे।