जालंधर(पवन कुमार) विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट के कांग्रेसी प्रत्याशी और विधायक सुशील कुमार रिंकू ने डोर टू डोर प्रचार और मीटिंगों का सिलसिला तेज कर दिया है। मंगलवार को वह बस्ती बावा खेल के कटहरा मोहल्ला में कांग्रेसी नेता पवन कुमार के घर में मीटिंग आयोजित की गई। इसी तरह अवतार नगर में मुस्लिम समाज के नेता इमरान और नासिर सलमानी ने मीटिंग के दौरान विधायक सुशील कुमार रिंकू के लिए वोट मांगें। विधायक रिंकू ने पार्षद हंस राज ढल्ल के बेटे व कांग्रेसी नेता सोनू ढल्ल के साथ भी डोर टू डोर कंपैन की। उन्होंने विधायक रिंकू की जीत के लिए विश्वास दिलाया।