राजपुरा (PMN): आबकारी विभाग पंजाब, पटियाला पुलिस, आई. आर. बी. व सेहत विभाग ने छापामारी कर एलकोहल पर आधारित जाली सैनेटाईजर बनाने की एक फैक्ट्री का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। इस बात की जानकारी देते हुये पंजाब के आबाकारी कमीशनर रजत अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर की आदेशों पर पंजाब सरकार की नकली व नाजायज शराब, ऐलकोहल पर आधारित नाजायज कारोबार आदि के प्रति शुरू की जीरों टालरेंस की नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है। जिसके तहत देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग पंजाब, स्थानीय पुलिस, आई. आर. बी. व सेहत विभाग की कार्यवाई करते हुये एलकोहल पर आधारित जाली सैनेटाईजर बनाने की फैक्ट्री पकडी है जिसमेें 5-5 लीटर की बढी कैनिया, बने हुये सैनेटाईजर की 4000 बोतलें, जिन पर इथाईल एलकोहल लिखा हुृआ था के इलावा बढी मात्रा में खाली बोतलें, ढकन, लेबल, जिन पर जगतजीत इंडस्ट्री हमीरा के लेबल शामिल थे बरामद हुये है।
इसके साथ एक 35 लीटर के लगभग स्प्रिेट जैसा पदार्थ, व सैनेटाईजर प्रैशर पम्प भी मिला है। और जानकारी देते हुये आबाकारी सयुंक्त कमीशनर पंजाब नरेश दुबे ने बताया कि राजपुरा के फोक्ल प्वांईट व शहीद भगत सिंह कलोनी के एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस ऐलकोहल पर आधारिकत सैनेटाईज़र बनाने वाली जाली व बिना लाईसैंसी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस फैक्ट्री के पास विभाग का एल -42 का लाईसैंस भी नहीं था और सेहत विभाग की ओर से लिया गया कोई ड्रग सम्बधी लाईसैंस मिला है। मकान से काफी मात्रा में बना हुआ जाली सैनेटाईजर भी बरामद हुआ है। उक्त नकली फैक्ट्री मामले में अमन सगी का नाम सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है।