जालंधर (PMN)-पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण जहां सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं हवाई सफर भी असर पड़ा है। इसीके मद्देनजर हादसों को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। जैसे कि धुंध की वजह से बीते कल अपने निर्धारित समय से छह घंटे तक लेट मुंबई-आदमपुर सेक्टर की फ्लाइट को वीरवार रद ही रखा गया है। धुंध की वजह से बुधवार को मुंबई से आदमपुर आ रही फ्लाइट को चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया था और दृश्यता सुधारने के इंतजार में चार घंटे फ्लाइट दिल्ली में ही खड़ी रही थी।
25 नवंबर से लेकर अब तक रोजाना संचालित की जाने वाली मुंबई-आदमपुर-मुंबई सेक्टर की फ्लाइट आगामी 22 दिसंबर से सप्ताह में चार दिन ही संचालित की जाएगी।