महंत बालेश्वर गिरी जी और भगत राम प्रकाश बिरमपुर वालों की याद में माघी पूर्णिमा , महाकाल मंदिर शिवपुरी अंतिम स्थान किशनपुरा में रुद्रसेना संगठन द्वारा हवन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें विश्व कल्याण के लिए बाबा महाकाल जी से प्रार्थना की गई जिसमें पंडित दिनेश शर्मा , भोले बाबा जी के जंगम दिनेश जी उनके साथियों ने आरती कर सभी को आशीर्वाद दिया , बच्चों के लिए प्रसाद और खिलौने बांटे गए l
जो साथी विदेश में रह कर भी सनातन व धार्मिक कार्यों के लिए संगठन के साथ है उनके अच्छे स्वस्थ व अच्छे भविष्य के लिए बाबा महाकाल जी से प्रार्थना की गई , संगठन के साथियों के साथ गौशाला में भी हरे चारे व फल सब्जी डाल के सेवा की गई इसमें विशेष चेयरमैन दयाल वर्मा ने बताया माघी पूर्णिमा में किया दान ,गंगा स्नान, जप तप हवन अनंत कोटि फल प्रदान करते हैं शिव अनंत शिव कृपा अनंता शास्त्रों में वर्णित है उप चेयरमैन मोहित शर्मा ने बताया रुद्रसेना संगठन गाय , गंगा ,गोरी रक्षा के लिए सभी तरह से सनातनी समाज के साथ है और रहेगा । मंदिरों ,गौशाला और धार्मिक स्थानों में होने वाली बेअदभी वालों के खिलाफ रहेगा उनको जल्दी ही बाहर का रास्ता दिखाएंगा । कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश कुमार , संदीप वर्मा उप प्रधान DMA , मोहित बथला ,राजू भाईजी , सोनू सरकार , ऋषभ शर्मा , मंदिर के मैनेजर अनिल कुमार और मंदिर स्टाफ उपस्थित रहे