मंगलवार को अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस नेता इंद्रजीत सोनू के साथ नजर आए हैं। उन्होंने गांव दौलतपुरा नीमा में एक हजार साइकिलें बांटी। फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। वह कौन सी पार्टी में शामिल होंगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Pankaj Dwivedi
Tue, 04 Jan 2022 03:19 PM (IST)
koi-app Facebook Twitter whatsapp
मंगलवार को मोगा में अभिनेता सोनू सूद ने आशा वर्कर्स और छात्राओं को साइकिलें बांटी।
मोगा(pmn) पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मोगा में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। चर्चा है कि यहां फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। वह कौन सी पार्टी में शामिल होंगी, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर, मंगलवार को अभिनेता सोनू सूद कांग्रेस नेता इंद्रजीत सोनू के साथ नजर आए हैं। उन्होंने गांव दौलतपुरा नीमा के चावला मैरिज पैलेस में जिले भर के करीब 850 सौ आशा वर्कर एवं सरकारी स्कूल की छात्राओं को गुलाबी रंग की कुल 1000 साइकिलें एक ही दिन में वितरित की हैं। जहां अब तक कांग्रेस के ज्यादातर नेता सोनू सूद के कार्यक्रमों से अलग-थलग दिखते रहे हैं, वहीं हर कार्यक्रम में उनके साथ रहने वाले जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह यहां भी उनके साथ दिखे।