(Pmn)पूर्व डीजीपी और मौजूदा दौर में कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नए बने सियासी सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा जब खालिस्तानी आतंकवाद के दौर में पंजाब के फिरोजपुर में एसएसपी थे वह समय इनके कथित gunman कई तरह के किस्से सुनाते थे कहते थे कि हमारा साहिब तो राक्षस है, कहते थे की आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए लोगों को साहेब अपने रिश्तेदारों के हाथो से यह कहकर फर्जी एनकाउंटर करवाते थे कि सिखों ने मुगलों का बडी बार शिकार किए हैं अपने गुरु गोबिंद सिंह के जमाने मे चलो आज आप लोगो को जिंदा सिखों का शिकार करवाता हूं
किस्सों के मुताबिक आंतकवाद के आरोप में पकड़े गए आरोपियों को आगे आगे दौड़ाया जाता था और मुस्तफा साहब के रिश्तेदार नवाब लोग जीपो में बैठ कर पिस्टल राइफल लेकर उनके पीछे जीप दोड़ाकर गोलियां मारकर उनकी हत्या करते थे और मजे से कहते थे मजा आ गया जिंदा इंसान का शिकार करके जिंदा सिख का शिकार करके हालांकि मैं उस दौर में लड़कपन में था लेकिन ये किस्से सुन कर सिहर जाता था और हमेशा यही दुआ करता था भगवान शिव शंकर से की इन किस्सों का हकीकतों से कोई रिश्ता ना हो।…..